खेदपूर्वक यह सूचित करना है कि 12वें दिग्विजय मंदार मैराथन, 2022 का आयोजन स्थगित कर दिया गया है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-प्रति वर्ष 18 जनवरी को आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के मैराथन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। किंतु कोरोना महामारी के अचानक बढ़ते हुए आंकड़ों के मद्देनजर इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया है। दिनांक – 06/01/2022 से दिनांक – 21/01/2022 तक बिहार सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए और मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों और आयोजकों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया गया है। इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे मैराथन में भाग लेने वाले धावकों व आयोजकों सहित बांका एवं आसपास के जिले के लोग इस खबर से मायूस हैं।
बांका की पूर्व माननीय सांसद श्रीमती पुतुल कुमारी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि “ऐसा करना हम सब के लिए बेहद दुखद है। मगर महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर आमजनों के हित में यह निर्णय लिया गया है। आशा करती हूं कि महामारी की स्थिति में जल्द सुधार होगा और दिग्विजय मंदार मैराथन, 2022 का आयोजन हम चालू वर्ष में कर पाएंगे। इसके साथ ही मैं आप सभी से अपील करती हूं की बिना वजह अपने घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना से संबंधित सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें।”