राज्य
अपार हर्ष के साथ सूचित करना है कि काफी लंबे समय से जर्जर स्थिति में रहे समाहरणालय पथ से कल्याणपुर मुख्य पथ के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-लंबे समय तक चले प्रयासों के बाद केंद्रीय सड़क एवं अवरसंरचना निधि से इस पथ का निर्माण किया जाएगा। यही नहीं जमुई नगर में ट्रैफिक जाम को देखते हुए इस पथ को जमुई-लखीसराय मुख्य पथ (हांसडीह समीप) से शुरू होकर जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग(आरकेएम कॉम्प्लेक्स) पार कर सतगामा-बिहारी-कल्याणपुर-भछियार-नीमारंग होते हुए जमुई खैरा मुख्य पथ तक निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। निर्माण के उपरांत यह पथ जमुई नगर के लिए रिंग रोड की तरह कार्य करेगा। केंद्र सरकार एवं पथ निर्माण विभाग(बिहार सरकार) द्वारा निर्मित किए जाने वाले इस पथ की कुल लंबाई 10.275 कि०मी० होगी। वर्तमान में जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग 49 करोड़ रुपए होगी।