किशनगंज : पंचायती राज में आजतक पंचायत सरकार भवन ना बनने देना एक गहरी साजिश है : डा दिलीप जायसवाल

आगामी 3 अप्रैल को एक लाख से अधिक वार्ड सदस्य पटना की सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया प्रमंडल से भाजपा विधान पार्षद एंव माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह लाइंस सेवा केन्द्र किशनगंज के निर्देशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बिहार में पंचायत सरकार भवन नहीं बनने पर बिहार सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि बिहार में पदाधिकारियों की मिलीभगत से पंचायती राज को खत्म करने की साजिश हो रही है जिसे हम कभी कामयाब होने नहीं देंगे। उन्होने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि आज तक पंचायती राज भवन नहीं बनाया गया है मगर सरकार पंचायती राज पर बड़ी बड़ी बातें करती है।
उन्होंने कहा कि पंचायत राज के प्रतिनिधियों के अधिकार को समाप्त कर दिए गए हैं और उनकी अनदेखी की जा रही है उनकी हक मारी हो रही है सारे काम कमिशन के आधार पर पटना के दफतरों में बैठे बिचौलिए करा रहे हैं। जो सरासर गलत है जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा। डा० दिलीप जायसवाल ने कहा कि पंचायती राज का सपना तभी साकार होगा जब पंचायती राज सरकार भवन बनेगा।
लेकिन साजिश के तहत इससे बनने नहीं दिया जा रहा है। लिहाज़ा हमारी बिहार सरकार से मांग है कि पंचायतीराज भवन निर्माण किया जाए। पंचायतीराज के प्रतिनिधियों को उनका अधिकार दिया जाए वरना इसके विरूद्ध जन आक्रोश बढेगा। डॉ जायसवाल ने कहा कि आगामी 3 अपैल को पटना की सड़कों पर एक लाख से अधिक वार्ड सदस्य प्रदर्शन करेंगे और वार्ड सदस्यों का यह प्रदर्शन बिल्कुल जायज है। सरकार को चाहिए कि अविलंब इन तमाम मांगों को स्वीकार करे।