अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अररिया : सिकटी के पूर्व जदयू प्रत्यासी सह जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० सत्रुधन प्रसाद सुमन ने सिकटी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावित परिवारों की समस्या से हुए रूबरू..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर पूर्व जदयू उमीदवार डॉ० सत्रुधन प्रसाद मंडल सुमन ने सिकटी विधान सभा क्षेत्र के बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों की समस्या को सुने।इस क्रम में उन्हीने शीघ्र समाधान का भी आश्वासन दिया।क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डॉ० सुमन ने सिकटी के कचना टोला, सालगुड़ी, सिंघिया गांव, पड़ड़िया, सैदपोखर आदि गांव का दौरा कर प्रभावित परिवारों की समस्याओ से रुबरु हुए।इस अवसर पर उन्होंने समस्याओ से निजात दिलाने का भी भरोसा दिलाया।उनके साथ सिकटी के सीओ, मुखिया ताहिर, अहमद रेजा, संजय, मधुकर, सरपंच राजू, महिला प्रकोष्ट की प्रखंड अध्यक्ष सबीन खातून आदि शामिल थे।