ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

क्या बिहार में नीतीश सरकार का यही सुशासन ब्यवस्था है।

आवेदन पर कार्रवाई शून्य और सवालो का प्रतिउतर अप्राप्त है।

न्याय के लिए सड़क पर उतरने को विवश हैं अनेको पत्रकार।

अनिल कुमार मिश्र :– भ्रष्टाचार व रिश्वत के बढ़ते ग्राफ तथा दवंगों की मनमानी व अत्याचार को क्या बिहार सरकार के माननीय मुखिया श्री नीतीश कुमार, मुख्य मंत्री बिहार सरकार रोक पायेगे अथवा कर्मचारी सहायक कर्मचारी तथा अधिकारी दलाल व बिचौलियों को अपना सहयोगी बहाल कर आम आवाम को लुटते रहेंगे।

पढ़े खबर,
अधिकारियों व कर्मचारियों के संवेदनहीनता का संवाद, आखिर क्यों मुकदर्शक हैं अधिकारी,

सेवामें,
श्री मान अंचल अधिकारी महोदय,
अंचल सह प्रखंड़:- कुटूम्बा , औरंगाबाद (बिहार)
महाशय,
कुटूम्बा प्रखंड़ सह अंचल का राजस्व पंचायत तेलहारा के राजस्व कर्मचारी अनिल कुजूर को प्रार्थी सह पत्रकार द्वारा प्रेषित संवाद को संलग्न करते हुए मामले की समीक्षा व विधिसमम्त कार्रवाई की माँग जनहित व पत्रकार रेणू कुमारी के हित में किया जाता है।
श्री मान द्वारा राजस्व पंचायत तेलहारा के राजस्व कर्मचारी अनिल कुजूर को पत्रकार रेणू कुमारी से संबंधित मामले की जाँच दिया गया था। एक सप्ताह बित जाने के बाद भी मामले की जाँच नहीं हो सका।
तेलहारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी अनिल कुजूर के संवेदनहीनता व लापरवाही के कारण पत्रकार रेणु कुमारी और इनके परिजनों के जान खतरे में है और गैर कानूनी तरीको से इनके जमीन को कब्जा करने हेतू दुसरे लोग इनके खेत को कब्जा करने हेतू खेत में मान फेक रहे है। राजस्व कर्मचारी अनिल कुजूर के लापरवाही व संवेदनहीनता के कारण किसी भी तरह की घटित घटना का जबाबदेह भी संबंधित कर्मचारी होगे और आन्दोलन के लिए पत्रकार विवश व बाध्य होंगे। जिसकी जबाब देही भी श्री मान एवं राजस्व कर्मचारी महोदय को होगा।
【राजस्व कर्मचारी को व्हाट्सएप पर प्रार्थी द्वारा प्रेषित संवाद का अंश संलग्न हैं,
रेणू कुमारी ,गौरा का जाँच प्रतिवेदन किन कारणों से लंबित है ,प्रतिउतर दें। साथ ही यह भी स्पष्ट करें की किसके आदेश से आपके द्वारा सहायक कर्मचारी को रखकर सरेआम लोगों से दखिल खारिज व अन्य मामलें में रिश्वत राशि का माँग किया जा रहा है। प्रतिउतर आपेक्षित हैं, इसे आवश्य समझे और अपना पक्ष केवलसच news ब्यूरोचीफ के समक्ष रखें ताकी समाचार में आपके पक्ष को शामिल किया जा सके।】

अत उपरोक्त उल्लेखित तथ्यों और संलग्न संवाद की समीक्षा तत्काल प्रभाव से पत्रकार रेणू कुमारी तथा जनता के हित में श्री मान स्वयं करें तथा जाँचो परान्त आरोपितों पर विधिसमम्त आवश्यक कार्रवाई करने की कृप्पा प्रदान करे। ताकी न्याय से वंचित पत्रकार को न्याय मिल सके और रिश्वत खोरी पर रोक लग सके।

आपका विश्वासी
अनिल कुमार मिश्रा , ब्यूरो चीफ
केवलसच सह केवलसच टाइम्स द्विभाषिक, मासिक पत्रिका ,केवल सच news पोर्टल, औरंगाबाद (बिहार)
मोबाईल नंबर
9852315231
8789836429

[03/07, 1:39 pm] Anil Kumar Mishra: श्री मान को फोन भी किया गया था। फोन नहीं लग सका।
दो शनिवार बीत चुका फिर भी पत्रकार रेणू कुमारी को न्याय नहीं मिला।
कर्मचारी द्वारा सहायक कर्मचारी का नियुक्ति और पैसे की वसूली जगजाहिर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button