District Adminstrationअपराधठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज में रेलवे क्रॉसिंग, पीसीसी सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा बरती गई अनियमितता।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, अररिया-गलगलिया रेलवे परियोजना के तहत किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के पांच गाछी में रेलवे क्रॉसिंग रेलवे कार्य करा रहे संवेदक द्वारा बनवाई गई रेलवे क्रॉसिंग बनाने के दौरान पीच सड़क को तोड़ा गया जिसके बाद रेलवे क्रॉसिंग पुल बनाया गया।लेकिन जिस पिच सड़क को तोड़ा गया वहां पर रेलवे का कार्य करा रहे संवेदक द्वारा पीसीसी सड़क ढलाई कर बनवाई गई, महज कुछ ही महीने में सड़क ध्वस्त हो गई। स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीसी ढलाई सड़क कुछ महीने पूर्व बनाई गई और ध्वस्त हो जाने से रात में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और गड्ढे हो जाने से वाहनों में झटके भी लगते हैं इस मामले को लेकर काम करा रहे जिम्मेदार व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया और कहा कि विभाग से बात करें, वहीं उन्होंने अपना नाम तक बताने से इनकार कर दिया। तस्वीरों में आप देख पा रहे हैं कि किस तरह से क्रॉसिंग के ठीक नीचे गड्ढा हो गया है और गड्ढे में बारिश का पानी जमा हुआ है जिसके कारण वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं होता जिससे सड़क दुर्घटना होने की आशंका है अगर जल्द ही क्रॉसिंग के नीचे सड़क को ठीक नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि इंजीनियर इन सब चीजों की जांच क्यों नहीं करते ? जो जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!