District Adminstrationठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली थाना क्षेत्र में की गई वाहनों की जांच

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहे पर पौआखाली प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव के निर्देश पर एएसआई नागेश्वर महतो ने वाहनों की जांच की। जानकारी देते हुए इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर और शराबबंदी कानून को शक्ति से लागू कराने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में एएसआई नागेश्वर महतो ने दल बल के साथ बाइक की डिक्की, वाहनों कागजात, हेलमेट सहित बाहर से आने वाले वाहनों की विशेष तौर पर जांच की गई। ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।