ताजा खबर

मज़दूर दिवस के अवसर पर सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ इंटक ने निकली रैली.*

शौर्य मिश्रा/मज़दूर दिवस के अवसर पर सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ इंटक ने निकली रैली.*

सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ इंटक ने निकली रैली.*,2025- मज़दूर दिवस के अवसर पर सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के नेतृत्व में कामगारों की एक रैली का आयोजन किया गया, जो दक्षिणी गांधी मैदान स्थित मौर्या होटल के बाहरी प्रांगण से अपराह्न 04 बजे फ़्रेज़र रोड, जमाल रोड, न्यू डाक बंगला रोड, एवं डाकबंगला चौराहा होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचकर वहीं पर सभा में परिणत हो गई। इस रैली में इंटक से सम्बद्ध विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से भाग लिया.

इस मौके पर अपने संबोधन में इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-बिहार प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि आज कामगार समाज के सबसे बड़े वर्ग में आते हैं, और देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।किन्तु दुर्भाग्य है कि उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार की श्रम विरोधी नीतियों से समस्त मजदूर वर्ग त्रस्त है. सरकार पूंजीपतियों के हितों की रक्षा में समर्पित भाव से लगी हुई है. ठेका और आउटसोर्सिंग के बढ़ते चलन से मजदूरों का जीना दूभर हो गया है. अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और नियोक्ता बड़ी बेरहमी से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।इंटक पूरी ताकत के साथ मजदूरों की लड़ाई लड़ रहा है, और उनके वाजिब हक को सुनिश्चित करके ही दम लेगा।
इस मौके पर इंटक से सम्बद्ध विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी प्रमुखता से अपने विचार रखे और मजदूरों को एकजुट होकर अपनी लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया.

इस समारोह में बैंकिंग सेक्टर के नेता आर के चैटर्जी, महामंत्री श्रीनंदन मंडल, जाफर अहसन, नीरज कुमार वर्मा, विनोद राय, पवन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!