ताजा खबर

“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की भावना के साथ केंद्रीय भूजल बोर्ड, पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का उत्साहपूर्वक आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय भूजल बोर्ड, मध्य पूर्वी क्षेत्र, पटना परिसर में योग का एक भव्य और अनुशासित आयोजन सम्पन्न हुआ। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य हेतु योग” (Yoga for One Earth, One Health) रही, जो मानव, प्रकृति और पर्यावरण के सामूहिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करती है।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय निदेशक श्री राजीव रंजन शुक्ला जी की अध्यक्षयता में हुआ। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों, वैज्ञानिकों, तकनीकी एवं सहायक कर्मचारियों सहित सभी स्तर के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रातःकालीन शांत वातावरण में आयोजित इस योग सत्र का कुशल संचालन योग प्रशिक्षिका पूनम कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान अभ्यास कराते हुए योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों से अवगत कराया।

सत्र में ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन तथा ध्यान अभ्यास को प्रमुखता से शामिल किया गया, जिससे प्रतिभागियों को स्वास्थ्य के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता प्राप्त हुई।

कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय निदेशक श्री राजीव रंजन शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों ने नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन में अपनाने और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील जीवनशैली अपनाने का संकल्प लेने पर जोर दिया और योग प्रशिक्षिका पूनम कुमारी को उनके योग निर्देशन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह आयोजन न केवल एक सफल स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम रहा, बल्कि इसने “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के वैश्विक संदेश को पूरे समर्पण के साथ जीवंत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!