किशनगंज : गणेश चतुर्थी व दुर्गा पूजा को देखते हुए बिहार बंगाल सीमा पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर बुधवार को सदर थाना की पुलिस के द्वारा एमजीएम रोड में बंगाल सीमा स्थित चेक पोस्ट सहित शहर के अलग अलग स्थानों में वाहन जांच अभियान ‘चलाया गया। बाइक चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए एहतियातन सतर्कता बरते जाने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमे एमजीएम रोड में बंगाल सीमा के पास, डेमार्केट, गांधी चौक, केलटेक्स चौक, लहरा चौक, पश्चिमपाली आदि स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान का नेतृत्व सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह कर रहे थे। कुछ स्थानों में सहायक अवर निरीक्षक उदय शंकर सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार वाहन जांच कर रहे थे। वाहन जांच के दौरान बंगाल के एक संदिग्ध युवको पर नजर रखी जा रही थी। वही शक के आधार पर बिना नंबर की एक बाइक को जब्त किया गया है। जांच के दौरान वाहनों के वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट आदि की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक दर्जन से ज्यादा बाइक चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। साथ ही बाइक के डिक्की की भी जांच की जा रही थी। साथ ही बाइक के डिक्की की भी जांच की जा रही थी। विशेष रूप से पल्सर बाइक चलाने वालो पर पुलिस की विशेष नजर थी। संदिग्ध पाये जाने पर पूछताछ भी की जा रही थी। वही वाहन जांच देख कर कई युवक दूर से ही अपना रास्ता बदल रहे थे। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने कहा कि सतर्कता बरते जाने को लेकर एहतियातन एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।