कोचाधामन में अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी का खुलासा ट्रक से 12 ऊंट बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,18जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचाधामन थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ऊंट तस्करी के एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने एक ट्रक से 12 ऊंट बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार (18 जनवरी 2026) को कोचाधामन थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचाधामन से किशनगंज की ओर जाने वाले मार्ग से ऊंटो की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद कोचाधामन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हांडीभाषा–मौधो पक्की सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इसी दौरान मौधो पक्की सड़क की ओर से आ रही एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या UP12CT6052) को रोककर जांच की गई। पूछताछ के दौरान चालक घबरा गया और वाहन को खाली बताया। संदेह के आधार पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 12 ऊंट लदे पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध अंतरराष्ट्रीय मत तस्करी एवं संगठित अपराध से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने ट्रक, ऊंट और अन्य सामान को मौके से विधिवत जप्त कर लिया है।
इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं०-27/2026, दिनांक 18.01.2026, धारा 317(5) बीएनएस एवं Prevention of Animal Cruelty Act, 1960 की धारा 11(a)(d)(e)(k) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
- एक ट्रक (UP12CT6052)
- 12 ऊंट
- 03 मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त
- अमजद (36 वर्ष), पिता–स्व. रियासत, निवासी–कसेरवा, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)
- हासीम (36 वर्ष), पिता–स्व. गोरखा उर्फ अख्तर, निवासी–भडल, थाना दोगट, जिला बागपत (उ.प्र.)
- मो. सोयेब (28 वर्ष), पिता–अकलीम, निवासी–कसेरवा, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)
छापामारी टीम
- गौतम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, किशनगंज
- रंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन
- सरफराज हुसैन, पुलिस अवर निरीक्षक
- गंगा प्रसाद गुप्ता, परिवीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक, सशस्त्र बल, कोचाधामन थाना।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आम जनता से अपील की है कि पशु तस्करी या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।


