District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित

किशनगंज,24सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को एक महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

बैठक में किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी शिखर चौधरी, पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी स्वीटी शेहरावत, दार्जिलिंग और इस्लामपुर (पश्चिम बंगाल) के पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया प्रमंडल के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल एवं डीआईजी, रायगंज भी शामिल हुए।

बैठक में सीमा क्षेत्र की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रमुख बिंदुओं में शामिल थे:

  • अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला सीमा पर चेकपोस्टों की निगरानी को और सशक्त किया जाएगा।
  • नए चेकपोस्टों की स्थापना और मल्टी एजेंसी टीम के जरिए सतत निगरानी की व्यवस्था।
  • अवैध हथियार, विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित मादक पदार्थों की आवाजाही पर पूर्ण रोक।
  • फरार अपराधियों व वारंटियों की सूची का आपसी आदान-प्रदान और लंबित वारंटों के शीघ्र निष्पादन पर जोर।
  • सीमा पार असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सघन निगरानी।
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व निर्वाचन से जुड़े अपराधों की समीक्षा

बैठक के अंत में यह आश्वस्त किया गया कि सभी जिला प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करेंगी, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवधानरहित रूप से सम्पन्न हो सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!