किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को इन्तखाब आलम ने दी बधाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को आज से कार्यभार संभालने पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता इंतखाब आलम ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मलिकार्जुन खरगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पदभार ग्रहण करने पर कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा और इसके बेहद अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि आज एआईसीसी दफ्तर में खचाखच भरा मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए मलिकार्जुन खरगे ने कहा है कि नए लोगों को जगह दी जाएगी खासकर के नौजवान इस में सहभागी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी निर्वाचित अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के शीर्ष नेताओं सहित अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस जैसी पार्टी का होना बहुत ज़रूरी है। और कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिससे देश और देश वासी मजबूत होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!