District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ज़िले के महत्वपूर्ण प्रचीन, पौराणिक, ऐतिहासिक स्थालों को पर्यटन हेतु विकसित करने का निर्देश

मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस सृजन, निर्गत मस्टर रॉल में से शून्य उपस्थिति वाले मस्टर रॉल की संख्या, वृक्षारोपण, सार्वजनिक तालाबों, पोखरों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता निर्माण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी

किशनगंज, 02 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशालोक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, की अध्यक्षता में शुक्रवार को मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस सृजन, निर्गत मस्टर रॉल में से शून्य उपस्थिति वाले मस्टर रॉल की संख्या, वृक्षारोपण, सार्वजनिक तालाबों, पोखरों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता निर्माण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को माह अगस्त, 2024 के मानव दिवस सृजन हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने, मनरेगा अन्तर्गत अबतक किये गये वृक्षारोपण की प्रविष्टि एमआईएस पर सुनिश्चित करने तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सार्वजनिक तालाबों, पोखरों का जीर्णोंद्धार तथा सार्वजनिक चापाकल के पास सोख्ता निर्माण कराने के साथ-साथ सभी पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान चिन्हित कर उसका क्रियान्वयन करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्गत मस्टर रॉल को विलोपित, शून्य उपस्थिति किसी भी परिस्थिति में नहीं करने का निर्देश दिया गया। गौर करे कि जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जिलान्तर्गत पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलो को चिन्हित कर उनका स्थलीय निरीक्षण सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक के साथ करते हुए उनका सौन्दीर्यीकरण, जीर्णोंद्धार करते हुए पर्यटन के रूप में विकसित करने के निमित अविलम्ब कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को दिया गया। उपस्थित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायकों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करते हुए मनरेगा अन्तर्गत विभिन्न आयामों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड मनरेगा कार्यालय सहित पंचायत स्‍तरीय मनरेगा कार्यालय की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। उपर्युक्त सभी मनरेगा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सचेत किया गया कि कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। एतद समीक्षात्मक बैठक में निर्देशक, डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण प्रमंडल, सहायक अभियंता, मनरेगा, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button