मंडल कारा किशनगंज में सजावार बंदियों के लिए ई-श्रम कार्ड जागरूकता शिविर का आयोजन

किशनगंज,25जुलाई(के.स.)। मंडल कारा किशनगंज में बिहार सरकार की योजनाओं के प्रति सजावार बंदियों को जागरूक करने हेतु ई-श्रम कार्ड से संबंधित एक जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस शिविर का आयोजन श्रम अधीक्षक राम विलाश राम की उपस्थिति में किया गया, जिसमें काराधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक प्रदीप कुमार सिंह एवं कारा बंदी कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार साह भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान कुल 6 सश्रम सजावार बंदियों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सजावार बंदियों को भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है, ताकि वे भी भविष्य में इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
श्रम अधीक्षक ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं समेत अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। कारा प्रशासन ने इस तरह के और भी शिविर आयोजित करने की योजना जताई है, ताकि अधिक से अधिक बंदियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।कार्यक्रम में बंदियों ने भी जागरूकता शिविर को लेकर रुचि दिखाई और अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। यह शिविर पुनर्वास और पुनर्स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह