*रबी मौसम 2024-25 के अंतर्गत बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय फसल कटनी प्रयोगों का निरीक्षण*

वेंकटेश कुमार/ ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता, जहानाबाद एवं श्रीमती रश्मि, उप निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत रबी मौसम वर्ष 2024-25 के गेहूं फसल के प्रथम एवं द्वितीय फसल कटनी प्रयोगों का निरीक्षण किया गया।
प्रथम फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण काको प्रखंड के डेढ़सैया पंचायत अंतर्गत भरथुआ ग्राम के मनी बिगहा टोला (थाना सं. 344, खसरा सं. 496) में किसान श्री कमलेश यादव के खेत में किया गया।
वहीं द्वितीय फसल कटनी प्रयोग मखदुमपुर प्रखंड के धरनई पंचायत अंतर्गत ओवा ग्राम (थाना सं. 263, खसरा सं. 496) में किसान श्री उमेश यादव के खेत में किया गया, जिसका निरीक्षण श्रीमती रश्मि, उप निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, पटना द्वारा किया गया।
इन प्रयोगों को SSS सैंपलिंग पद्धति के अनुसार 10×5 मीटर के क्षेत्रफल में CCE App के माध्यम से संपन्न किया गया।
प्रथम फसल कटनी प्रयोग में कुल 12 किलो 150 ग्राम हरा दाना प्राप्त हुआ।
द्वितीय फसल कटनी प्रयोग में कुल 17 किलो 650 ग्राम हरा दाना प्राप्त हुआ।
इन प्रयोगों से प्राप्त उपज दर का उपयोग भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनाओं एवं कृषि नीति निर्माण में किया जाता है। साथ ही, यह डेटा कृषि उत्पादकता बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक एवं तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करने में सहायक होता है।
प्रथम फसल कटनी प्रयोग में श्री अनिल कुमार, किसान सलाहकार, काको एवं द्वितीय फसल कटनी प्रयोग में श्री अनंत कुमार, किसान सलाहकार, मखदुमपुर की सक्रिय सहभागिता रही।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी:
श्री पवन कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी
श्री सतीश कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी
श्री मिथिलेश मिश्रा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, काको
श्री नरेन्द्र शर्मा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी
तथा अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी भी उपस्थित रहे।