किशनगंज : स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत दुर्गा पूजा पर विशेष आयोजन, पंडालों में विरासत आधारित प्रदर्शनी, पुरस्कार और छूट की सुविधा

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उद्योग विभाग के निर्देशानुसार “स्वदेशी अपनाओ अभियान” के अंतर्गत बिहार राज्यभर में स्वदेशी उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उनके उपयोग को बढ़ावा देने हेतु व्यापक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्गा पूजा पर्व पर किशनगंज जिले में भी विशेष आयोजन की योजना बनाई गई है।
अभियान के तहत जिले के चयनित कम-से-कम तीन प्रमुख पूजा पंडालों में भारतीय एवं बिहार की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इन प्रदर्शनों का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा, और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी प्रस्तुत करने वाले पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
पुरस्कार स्वरूप:
- प्रथम स्थान – ₹25,000/-
- द्वितीय स्थान – ₹15,000/-
- तृतीय स्थान – ₹5,000/-
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक चयनित पूजा पंडाल स्थल पर उद्योग विभाग द्वारा एक विशेष पंडाल/टेंट स्थापित किया जाएगा, जिसमें खादी वस्त्र, हस्तनिर्मित वस्तुएँ और “एक जिला एक उत्पाद” (ODOP) योजना से संबंधित सामग्रियों का प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। इन उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों को प्रोत्साहन देना, आम लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाना है।
साथ ही, जिला उद्यान केंद्र, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं KVIC के सहयोग से, 21 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2025 तक खादी वस्त्रों एवं स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों पर 50 प्रतिशत छूट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।