भोजपुर-जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर योजनाओ की दी गई जानकारी।।…

गुड्डू कुमार सिंह–आरा । प्रधान सचिव सामान्य विभाग एवं सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पटना के निर्देशालोक मे प्रखण्ड क्षेत्र के बागवाँ पंचायत अन्तर्गत सिकटी ग्राम मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जनसंवाद में सभी पदाधिकारियों द्वारा महत्त्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजनों तथा जनप्रतिनिधियों को दी गई साथ ही उनसे इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं को और अधिक विस्तृत करने के संबंध में तथा भविष्य के लिए भी स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों से संबंधित सुझाव प्राप्त किये गए।
बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं यथा आधारभूत संरचनाओं का निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित योजनाओं तथा समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य क्रियान्वित योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के निमित इन योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को बिस्तार पूर्वक दिया गया।इस मौके पर ग्राम पंचायत मुखिया मालती देवी, पंचायत समिति सदस्या, सीओ विपुल कुमार, पशुपालन पदाधिकारी शिव शंकर पाल, उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, बीएओ अनिल कुमार, सीडीपीओ, बीपीएम, सहित अन्य कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।