ठाकुरगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,14जून(के.स.)। फरीद अहमद, पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुखानी थाना एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थों के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त वाहन और उपकरण बरामद किए हैं।

संयुक्त छापेमारी के दौरान 1.63 ग्राम स्मैक, 1.120 किलोग्राम गांजा, 5.4 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ 01 स्कूटी, 01 मोटरसाइकिल एवं 03 अत्याधुनिक 4G-5G मोबाइल फोन जब्त किए गए। इसके अलावा मौके से 03 तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम क्रमशः सरफराज आलम वार्ड सदस्य जियापोखर,राहील आलम , विशाल कुमार कादोगांव बताया गया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने इस सफलता को सीमा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार बताया है।

थानाध्यक्ष ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।

सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने कहा कि नशा के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने बताया कि मामले में दो केस हुए हैं जिसमें सुखानी थाना कांड संख्या 38/25 और 39/25 दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!