ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भारतीय संविधान हमारा अभिमान-अमर बावरी ।

नवेंदु कुमार मिश्रा-आज भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले पंडित दीनदयाल स्मृति भवन मेदनीनगर में संविधान गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर राम ने की तथा मंच संचालन गौरव जी ने किया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान गौरव दिवस को हम सभी को पर्व के रूप में मनाने की आवश्यकता है ।वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात भुईयाँ ने कहा कि यह संविधान ही है जो हमें कई तरह की आजादी, अधिकार और कर्तव्यों का पालन करने की सीख देता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी काम को करती है, तो उसका बहुत बड़ा हेतू होता है। संविधान भारतीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है। डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने एक अच्छे संविधान की रचना की। हम भारत के लोग हैं, हम किसी को उच्च – नीच की भावना से नहीं देखते हैं ,हम सबको समभाव रखना चाहिए। अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम ने कहा कि जब भाजपा की सरकार झारखण्ड में बनी तब एससी आयोग का गठन किया गया। मेरी नजर में झारखंड में एससी आयोग के भगवान पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी हैं। डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि पहले राजा रजवाड़ों का राज चलता था लेकिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जब से संविधान लिखा तब से कोई भी व्यक्ति लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीत कर आ सकता है। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व मुख्य अतिथि अमर बावरी ने कहा कि अपनी राजनीतिक मंशा की पूर्ति के लिए इस देश के दो टुकड़े कर दिए गए। जिससे देश को बहुत भारी क्षति हुई। आजादी से पूर्व हम बिना अंग्रेजों के आदेश के अपनी पसंद का कुछ भी नहीं कर सकते थे जैसे ना अपनी पसंद का भोजन कर सकते थे ना कपड़े पहन सकते थे हमारी हर तरह की आवश्यकता पर ब्रिटेन की महरानी विक्टोरिया फैसला करती थी। डॉ भीमराव अंबेडकर जी के संविधान के अनुसार आज हर एक व्यक्ति को समान मताधिकार का अधिकार प्राप्त है। जितना अधिकार टाटा के बेटे या बिरला के बेटे को है उतना ही अधिकार हमारा और आपका भी वोट में तय है। कांग्रेस ने केवल प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए देश का बंटवारा कर दिया साथ ही जम्मू कश्मीर में 35 ए और अनुच्छेद 370 लागू कर दिया, केवल और केवल तुष्टीकरण की राजनीति के लिए। जबकि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति को भी हर तरह की सुख – सुविधा मिले, जो सपना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भी देखा था। महान धार्मिक ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की, आप और हम सभी उन्हीं के वंशज हैं ।आज हम सभी लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं और उसी के तहत यह सब कार्यक्रम हो रहा है ।पूर्व के एक प्रधानमंत्री कहते थे की जब केंद्र से ₹1 मैं भेजता हूं तो आपके पास आते- आते 15 पैसा ही मिल पाता है ।उनके पूर्व के प्रधानमंत्री भी गरीबी हटाओ का नारा दिया करते थे। कॉन्ग्रेस आज भी केवल वही नारा देती है। जबकि नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया और 35 ए भी हटाया। अब रानी के पेट से युवराज पैदा नहीं होते हैं ,बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर जी से संबंधित पांच स्थानों को चिन्हित करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया आज जो लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को कुचलने का काम करती है वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के मरणोपरांत दिल्ली में 2 गज की भूमि भी कोंग्रेसी सरकार ने देने से इंकार कर दिया था ।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को चुनाव में हराने के लिए हर संभव प्रयास कॉंग्रेसियों ने किया ।आज हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित हैं ,चीन,पाकिस्तान को उसका असली औकात दिखाने वाले विश्व नेता नरेंद्र भाई मोदी ही हैं। जे एम एम, कांग्रेस ,राजद ये सब ठग हैं। संविधान यदि सुरक्षित है तो केवल भारतीय जनता पार्टी के कारण।मौके पर पाटन छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, विनोद सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, अरविंद गुप्ता, सुनील पासवान, सीटू गुप्ता,पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, पूर्व सांसद मनोज कुमार ,लक्ष्मण राम,बबन पासवान,मीडिया सह प्रभारी नवेन्दु मिश्र समेत काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार पासवान अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button