राजनीति

संजय झा के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मजबूत आवाज बुलंद करेगा भारत – उमेश सिंह कुशवाहा

मनीष कुमार कमलिया/बिहार जनता दल (यूनाइटेड) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की ‘ज़ीरो टाॅलरेंस’ नीति को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा को देना समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।

माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री संजय कुमार झा की राजनीतिक सूझबूझ, अनुभव और उनकी राष्ट्रनिष्ठ प्रतिबद्धता, भारत की सुरक्षा चिंताओं को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर दमदार तरीके से रखने में निर्णायक सिद्ध होगी। उनका नेतृत्व इस बात का प्रतीक है कि भारत अब आतंकवाद के विरुद्ध केवल आंतरिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि वैश्विक पटल पर भी निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और रणनीतिक हितों की रक्षा के साथ-साथ वैश्विक समुदाय को यह स्पष्ट संदेश देगा कि भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह कदम वैश्विक सहयोग, साझा सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय संवाद को नई दिशा देगा।

श्री कुशवाहा ने अंत में कहा कि यह सिर्फ एक प्रतिनिधिमंडल नहीं, बल्कि भारत की ओर से विश्व को दिया गया यह संदेश है कि आतंकवाद के अंधकार में भारत उम्मीद की एक दृढ़ सक्षम और नेतृत्वकारी रौशनी बनकर खड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!