District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में भारत नेपाल सीमावर्ती जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

सीमा पर सीमा आर पर आने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी ताकि किसी अप्रिय घटना को बचाया जा सके

किशनगंज, 16 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में दिघलबैंक प्रखंड के धनटोला स्थित एसएसबी के 19वीं बटालियन मे शुक्रवार को भारत नेपाल सीमावर्ती जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमे किशनगंज जिला प्रशासन, एसएसबी की 19वी बटालियन, 12वी बटालियन, नेपाल के झापा और मोरान जिला के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव से 72 घंटे पहले दोनों देशों के बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा साथ ही सीमावर्ती इलाकों में स्थित शराब की दुकानों को चुनाव से 48 घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा। इस बात पर चर्चा की गई की भारत के नागरिक जो नेपाल में कार्य करते है जो चुनाव से पूर्व भारत में आना चाहेंगे। ऐसे नागरिकों को चुनाव से पूर्व आने में कोई समस्या ना उत्पन्न हो, इसके लिए एक मानक प्रक्रिया बनाने पर चर्चा हुई। सीमा पर सीमा आर पर आने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी ताकि किसी अप्रिय घटना को बचाया जा सके। मादक पदार्थ के तस्करी के संबंध में चर्चा करते हुए रोड तथा रेल, दोनों माध्यमों पर नजर रखने की बात की गई। दोनों देश के अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई की इंटेलिजेंस शेयरिंग कर किसी भी तस्करी या आतंकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। इस कार्य के लिए दोनो देशों के तरफ से एक नोडल अधिकारी को नामित करने पर चर्चा हुई जो की दोनो देशों के बीच संपर्क सूत्र के तरह कार्य करेंगे। इस बात पर भी सहमति जताई गई की चुनावी दौर में सीमा पर स्थित संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी ताकि सीमा का लगातार अनुसरण किया जा सके। इसके अतिरिक्त हाथियों के सीमा आर पार आवाजाही से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई और दोनो देशों के वन विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर बात हुई। बैठक समाप्ति पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जिले में बने उत्पादों की थैली भेट स्वरूप नेपाल के पदाधिकारियों को दिया। नेपाल के पदाधिकारियों के तरफ से भी भेट स्वरूप नेपाली टोपी दिया गया। अंत में डीएम ने बताया की बैठक बहुत ही सार्थक रही और भविष्य में भी दोनो देशों के प्रतिनिधि ऐसे ही समय समय पर मिलकर समस्याओं पर चर्चा करते रहेंगे और उनके निवारण के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक डा. इनाम उल हक मेंगनु, अपर सम्हार्ता अनुज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, निर्देशक डीआरडीए कुमार बृजेश, डीएफओ मेघा यादव, उपाध्यक्ष मध निषेद देवेंद्र प्रसाद, खनिज विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक किशोर कुणाल, अंचलाधिकारी दिघलबैंक, 19वीं बटालियन के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा, 12वीं बटालियन के कमांडेंट बारजीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्मिगण उपस्थित थे। नेपाल की तरफ से झापा जिले के मुख्य जिलाधिकारी बंधु प्रसाद बस्तोला, अपर मुख्य जिलाधिकारी विश्वराज नेपाल, पुलिस अधीक्षक दुर्गा राज रेगमी उपस्थित रहे। साथ ही, नेपाल के मोरंग जिला के मुख्य जिला अधिकारी प्रेम प्रसाद भट्टाराई, अपर मुख्य जिलाधिकारी प्रदीप शाह, पुलिस अधीक्षक दीपक पोखरेल एव अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button