ठाकुरगंज से निर्दलीय फैजान अहमद ने भरा नामांकन, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
सेवा और विकास को बताया अपना लक्ष्य

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया के बीच ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 53) से निर्दलीय प्रत्याशी फैजान अहमद ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। फैजान अहमद वर्तमान में जिला परिषद सदस्य हैं। उन्होंने किशनगंज स्थित डीआरडीए भवन के डीडीसी कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद जैसे ही फैजान अहमद कार्यालय से बाहर निकले, उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर ‘फैजान अहमद जिंदाबाद’ और ‘जनता का नेता कैसा हो, फैजान अहमद जैसा हो’ के नारे लगाकर माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। समर्थकों में जबरदस्त जोश और उमंग देखने को मिला।
इस मौके पर फैजान अहमद ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि सेवा और विकास है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनके प्रमुख मुद्दे होंगे। ठाकुरगंज के कई इलाके नदी कटाव से प्रभावित हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में फैक्ट्रियां तो हैं लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि वे इन सभी स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे।
फैजान अहमद ने भरोसा जताया कि जनता के सहयोग और विश्वास से ठाकुरगंज में विकास की नई कहानी लिखी जाएगी।
नामांकन के बाद क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच जबरदस्त जोश और उम्मीद का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैजान अहमद का चुनाव मैदान में उतरना ठाकुरगंज की राजनीति में नई दिशा की शुरुआत हो सकती है।