किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

पटना/किशनगंज,16अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय, पटना में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया।अपने संबोधन में श्री पासवान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता, अखंडता और विकास में पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस कार्यक्रम में किशनगंज से पहुंचे कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
इसमें प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन, युवा प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी, तथा जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) नजरुल इस्लाम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी और देश के प्रति निष्ठा की शपथ ली। कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा और सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!