किशनगंज : डेरामाड़ी में अवैध खनन के विरूद्ध अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन के डेरामारी में अवैध खनन बंद हो और बांध बांधने का कार्य किया जाए की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया गया जिसमें जिला पार्षद इंजीनियर नासिक नादिर, समाजसेवी शंभु यादव, हसीबूर्रहमान इत्यादी ने बढ चढ कर भाग लिया। किशनगंज में आपदा की समस्या बहुत बड़ी समस्या हैं, क्योंकि बरसात का मौसम आते ही बाढ़ उत्पन्न हो जाती हैं, जिससे नदी से सटे गांवों पूरी तरह कटाव से नदी में तब्दील हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के खनन विभाग की मानें तो पूरी तरह खनन बंद है, लेकिन अवैध रूप से लगातार खनन हो रहा है, घर के आसपास में खनन कर और गढ्ढा किया जा रहा है। और अगर इसे नहीं रोका गया तो ऐसे में नदी किनारे बसे गांवों के गरीब किसानों के घर पूरी तरह कटाव से तबाह हो जायेंगे इसी जनसमस्या को लेकर आज उक्त लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठे हैं, यहाँ भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का कहना है कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी। और जबतक किशनगंज जिला पदाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन पदाधिकारी यहां आकर हमलोगों से बात न करे तब तक यहीं भूख हड़ताल में बैठे रहेंगे। भूख हड़ताल में शामिल मुख्य रूप से नासिक नादिर जिला परिषद, हसीबुर रहमान, शम्भू यादव, मुख्तार आलम इत्यादि मौजूद थे।