किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी, 25 से अधिक ठिकानों पर सघन जांच
व्यवसायी राजकरण दफ्तरी की हालत नाजुक, व्यापारिक समुदाय में मचा हड़कंप

किशनगंज,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के प्रतिष्ठित दफ्तरी ग्रुप पर आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त छापेमारी मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रही। यह बड़ी कार्रवाई 30 अगस्त (शुक्रवार) से लगातार चल रही है, जिसमें किशनगंज के नेमचंद रोड, भगतटोली, धर्मशाला रोड, पश्चिमपाली और सुभाषपाली स्थित 25 से अधिक परिसरों की गहन जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं और कथित काले धन की जांच को लेकर की जा रही है। कार्रवाई का दायरा केवल किशनगंज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गुजरात, कोलकाता, सिलीगुड़ी, दालकोला और राजस्थान तक विस्तृत है। पटना, भागलपुर, रांची और कोलकाता से आए 200 से अधिक आयकर अधिकारियों की टीम 108 वाहनों के काफिले और CRPF की कड़ी सुरक्षा के साथ जांच में जुटी है।
दफ्तरी ग्रुप के कारोबारी हित चाय बागानों, मॉल, कपड़ा, फर्नीचर, निर्माण, होटल और वाहन बिक्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों में फैले हैं। जांच के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और लेनदेन से जुड़े रिकार्ड जब्त किए हैं।
इस दौरान सोमवार की देर रात पूछताछ के दौरान दफ्तरी ग्रुप के प्रमुख राजकरण दफ्तरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल पश्चिमपाली के एक निजी नर्सिंग होम और फिर सिलीगुड़ी के आस्था नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस अभूतपूर्व कार्रवाई से किशनगंज के व्यापारिक समुदाय में भारी चिंता और बेचैनी का माहौल है। आयकर विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि कार्रवाई कब तक चलेगी।