District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन, मतदाताओं को मिलेगा “हैंड्स-ऑन” प्रशिक्षण

किशनगंज,17जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने और ईवीएम-वीवीपैट की पारदर्शिता को दर्शाने हेतु किशनगंज में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (EDC) की शुरुआत की गई है। इस केंद्र का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया।

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज ने बैलेट यूनिट पर बटन दबाकर डमी वोटिंग की और वीवीपैट पर्ची का मिलान कर उपस्थित नागरिकों को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ईवीएम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हर मतदाता को चुनावी प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी हो।

ईडीसी की प्रमुख बातें:

  • यह केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा।
  • प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज एवं कोचाधामन — के लिए यह एकीकृत ईवीएम प्रशिक्षण केंद्र के रूप में संचालित होगा।
  • केंद्र में FLC OK ईवीएम व वीवीपैट का ही उपयोग किया गया है, जिन पर पीले रंग के “Training/Awareness” स्टिकर लगाए गए हैं।
  • डमी बैलेट पेपर और डमी चुनाव चिन्ह का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  • EDC में आने वाले नागरिकों की जानकारी हस्ताक्षर रजिस्टर में दर्ज की जाएगी और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।
  • वीवीपैट पर्चियों का विधिवत निस्तारण किया जाएगा।
  • मतदाताओं के अनुभवों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर CEO Bihar व ECI को टैग करते हुए साझा की जाएगी।

जिलाधिकारी विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को समझें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button