झारखण्डरणनीतिराज्यविचार

डेडीकेटेड स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – बसंत पंचमी के अवसर पर पलामू मेडिकल कॉलेज के सामने पोखराहा खुर्द मानव देवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज के कैंपस में एक भव्य समारोह में डेडीकेटेड सोसायटी फॉर एजुकेशन एंड साइंस के तहत डेडीकेटेड स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख अतिथियों, खेल जगत की प्रमुख हस्तियों और युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम डेडीकेटेड स्पोर्ट्स अकादमी के उद्घाटन में मानव देवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर श्वेता कुमारी ने पूजा अर्चना के साथ की । तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद भारत सरकार के प्रमुख सदस्य एवं पंचायती राज्य परिषद के अध्यक्ष माननीय रविंद्र तिवारी ने डेडीकेटेड स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलन करके किया। उन्होंने कहा पलामू प्रमंडल के खिलाड़ी और खेल प्रेमियों के लिए डेडीकेटेड सोसाइटी के संस्थापक आईआईटी गुरु इंजीनियर विनय कुमार मेहता के द्वारा शैक्षिक क्षेत्र में किए गए अनेकानेक अभिनव प्रयोगो की श्रृंखला में एक और माइलस्टोन की ओर बढ़ता कदम डेडीकेटेड स्पोर्ट्स अकैडमी का विद्यादायिनी मां सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रारंभ होना वाकई पूरे पलामू प्रमंडल के लिए बेहद गौरवशाली होने का क्षण है। इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पलामू क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय सुधीर सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पलामू के लिए खेल में एक नई सौगात प्रारंभ हुई है। सारे खेल प्रेमी अपने विभिन्न खेलो में रुचि के अनुसार इस अकादमी के तहत खेल की दिशा में एक नई आवाम दे सकते हैं।अकादमी में क्रिकेट ,फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी , खो -खो, भाला फेक, हाई जंप ,लॉन्ग जंप, राइफल शूटिंग , जैवलिन थ्रो,इत्यादि समेत विभिन्न खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
जो भी इच्छुक बच्चे एनडीए और आर्मी में जाना चाहते हैं उनके लिए विशेष प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग हर्डल्स यानी की 9 बाधा दौड़ की भी व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपना सपना साकार कर सके।
डेडीकेटेड सोसाइटी के अध्यक्ष इंजीनियर विनय मेहता ने इस स्पोर्ट्स अकादमी के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि,इस अकादमी का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि यहां से निकलने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महान खिलाड़ी बनेंगे।
अकादमी में आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, विशेषज्ञ कोच और विभिन्न खेलों के लिए विशेष ढांचा तैयार किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर उद्घाटन समारोह में अकादमी के संचालन, योजनाओं और खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा की गई।
मौके पर डेडीकेटेड स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिकेट कोच एसके सिंह उर्फ राजा बाबू भी मौजूद थे।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि उन्हें यहां बेहतरीन प्रशिक्षण और अवसर मिलने की उम्मीद है। अकादमी के उद्घाटन से युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच मिलेगा।
इस उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए मौके पर डेडीकेटेड प्रीमीयर स्कूल , मानवदेवी डेडीकेटेडइंटर कॉलेज एवं डेडीकेटेड अकादमी के सभी शिक्षक गण एवं नॉन टीचिंग स्टाफ्स भी मौजूद थे। साथ ही रेडियो सम्राट के भी सारे सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button