ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमशेदपुर, सालगाझूड़ी रेलवे सबस्टेशन शीघ्र उद्घाटन करने हेतु , क्षेत्र के सांसद से मिले प्रतिनिधिमंडल।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी, श्री राम सिंह मुंडा जी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल आज जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद, श्री विद्युत वरण महतो जी से मुलाकात कर,

सालगाझूड़ी रेलवे सबस्टेशन यथाशीघ्र उद्घाटन कराने हेतु उचित पहल करने के संदर्भ में एक स्मार पत्र सौंपा ।

प्रतिनिधिमंडल में श्री राम सिंह मुंडा के साथ मध्य सरजामदा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश शांडिल जी, राम मुखी , जुझार हो , मजिस्टर शर्मा आदि शमिल थे,

माननीय सांसद को स्मार पत्र सौंपने के बाद भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के मीडिया प्रभारी श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि सालगाझूड़ी रेलवे सब स्टेशन में चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत टाटानगर खड़गपुर रेलखंड पर प्रतिदिन दर्जनों लोकल ट्रेन का ठहराव होता है, जिससे हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं, परंतु सलगाझूड़ी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधा नहीं होने के कारण काफी असुविधा का सामना यात्रियों को करना पड़ता है, यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म का निर्माण पूरी तरह से नहीं किया गया है, सुलभ शौचालय पेयजल यात्री सेड टिकट बुकिंग काउंटर आदि की सुविधा अभी नहीं है, इस स्टेशन में सभी मूलभूत सुविधा हो जाने पर रेलवे को काफी राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी, विदित हो कि स्टेशन काफी पुराना है एवं इस स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, प्रतिदिन काम करने वाले मजदूर , डेली व्यापारी, सब्जी बेचने वाले, हंडी बेचने वाले, लकड़ी बेचने वाले, का आवागमन होता है, जिसे लोगों का रोजी रोजगार भी चलता है,

यात्री शेड नहीं होने के कारण रात्रि पहाड़ में आने वाले यात्रियों को खुले आसमान के नीचे विश्राम करना पड़ता है,

इस संदर्भ में चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन को अनेकों बार पत्राचार किया जा चुका है परंतु रेलवे अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण आज तक सलगाझूड़ी रेलवे स्टेशन का शुभारंभ नहीं हो सका है जो दुखद बात है,

श्री मुंडा ने माननीय सांसद विद्युत वरण महतो जी को पत्र देने के बाद आशा और उम्मीद जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि, सांसद जी के पहल पर शीघ्र ही इस स्टेशन का शुभारंभ हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!