किशनगंज : लाभुकों को समय पर उचित मात्रा में मिलेगा अनाज : विद्यानंद विकल

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार स्टेट फूड कमीशन के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने खगड़ा सर्किट हाउस में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लाभुकों को राशन मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। अनाज की कालाबाजारी न हो इसके लिये भी सम्बंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया है। बिहार राज्य फूड कमीशन के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने कहा कि अनाज की कालाबाजारी मामले में जितनी भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। उसमें जो भी आरोपी होंगे उन्हें स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलवायी जाएगी ऐसी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों को किसी भी सूरत में हावी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलरों के यहां 300 वेकेंसी था। जिसमे 242 डीलरों को लाइसेंस दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले वितीय वर्ष में सीएमआर के माध्यम से उसना चावल उपलब्ध करवाएंगे। नई स्कीम के तहत तराजू में बैंग मशीन लगेगा उक्त मशीन अनाज की सही मात्रा बताएगी। इससे नाप तौल में मिल रही शिकायतें दूर होगी। उन्होंने कहा कि ई पोस आने के बाद अब प्रत्येक दिन लाभुकों को राशन मिल रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने जो संकल्प लिया वो पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिया गया है। विभाग ने सरकार के माध्यम से निर्देश दिया है कि वे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है जो अपात्र लाभुक होंगे उनका आवेदन रिजेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि अनाज में वजन कम होने की बात सामने आ रही थी। इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनाज की किसी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना पर कार्रवाई होगी। इस प्रकार के केस में स्पीडी ट्रायल करवाकर सजा दिलवाये जाने की दिशा पर पहल की जा रही है। उसना चावल उपलब्ध करवाने के लिए मिलरों को टैग किया जा रहा है। उसना चावल के मिलरों की संख्या बढ़ी है।