झारखंडयोजनाराज्य

लोस चुनाव की तैयारीयों को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारीयों के साथ की समीक्षा बैठक

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी के साथ बैठक की।उन्होंने वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी से वाहन कोषांग द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की,बताया गया कि प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन के साथ बैठक कर ली गयी है साथ ही पेट्रोल पंप संचालको के साथ भी बैठक कर ली गयी है। वहीं रुट चार्ट की अधियाचना कार्मिक कोषांग,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से मांगी गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डीटीओ को वाहनों की जितनी भी आवश्यकता है उतनी उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने ईवीएम,वीवीपैट कोषांग की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ईवीएम के प्रथम व द्वितीय रेंडमाइजेशन,सीलिंग एंड कमिश्निंग,ईवीएम की सुरक्षा,डिस्पैच आदि पर समीक्षा कर कई निर्देश दिया। इसी क्रम में निर्वाचन कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी इसमें डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान बनाने एवं इसी के अनुरूप निर्वाचन कार्य संपादित किए जाने पर बल दिया। इसी तरह कार्मिक कोषांग की भी समीक्षा की गयी। मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनंद,अपर समाहर्ता,सहायक समाहर्ता,समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!