आरा:-जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय संचालन अवधि मे फेरबदल

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अहसन के ज्ञापांक 387 दिनांक 15 अप्रैल 2022 के आलोक मे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद गुलाम सरवर ने प्रखण्ड अन्तर्गत संचालित सभी प्रारंभिक विद्यालय जहां कक्षा 1 से 8 तक की पढाई संचालित होती है के विद्यालय प्रधानो को 22 अप्रैल तक पूर्वाह्न के 6.30 बजे से 10.30 बजे तक विद्यालय संचालित करने का आदेश पारित किया है।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय मे जारी भीषण गर्मी, तेज धूप एवं लू के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी राजकुमार के सहमति से यह निर्णय लिया गया है।उन्होने कहा कि पीएम पोषण योजना का संचालन पूर्वाहन 10:30 बजे के बाद संचालित किया जाएगा साथ ही सभी शिक्षक पूर्व की भांति विद्यालय में 11:30 पूर्वाहन तक उपस्थित रहकर विद्यालय में पुस्तक वितरण एवं यु डायस में चाइल्ड प्रोफाइल ऑनलाइन करने में प्रधानाध्यापक का सहयोग करेंगे।इसके साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग कक्ष का संचालन पूर्व की भांति 6:30 पूर्वाहन से 11:30 पूर्वाहन तक संचालित होगा।यह आदेश प्रखण्ड के सभी निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा।