किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज: सुरक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न होटलों में की गई जांच

जांच के दौरान होटल के रजिस्टर का मिलान किया गया और होटलों में ठहरने वाले लोगों से पहचान पत्र व ब्यौरा लिया जाता है या नहीं यह भी जांच की गई

किशनगंज, 26 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के विभिन्न आवासीय होटलों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की टीम ने बारी बारी से जांच की। जहां होटल में रहने की क्षमता, रजिस्टर अपडेट आदि की जांच की गई। जांच में यह भी देखा गया की होटल में हाल के दिनों में बाहरी लोग तो नहीं ठहरे हैं। इसके अलावे कई निर्देश दिए गए। गौर करे कि शहर के विभिन्न जगहों पर स्थित आवासीय होटलों की जांच की गई। जांच के दौरान होटल के रजिस्टर का मिलान किया गया और होटलों में ठहरने वाले लोगों से पहचान पत्र व ब्यौरा लिया जाता है या नहीं यह भी जांच की गई। इस बात की भी जांच की गयी कि होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं। सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से एहतियातन होटलों की जांच का भी निर्देश दिया गया है।निरीक्षण के दौरान अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने होटल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि होटलों में बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों का पूरा ब्यौरा लें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!