किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी की बैठक आयोजित

हमारी पार्टी और हमारे कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती के साथ और चुनाव जीतने के लिए संकल्पित किया गया: हबीबुर रहमान

किशनगंज, 10 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में रविवार को लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंड अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारी की बैठक की गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष सह भावी लोकसभा प्रत्याशी हबीबुर रहमान ने की। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने जानकारी दी हमारी पार्टी और हमारे कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती के साथ और चुनाव जीतने के लिए संकल्पित किया गया। जिला प्रधान महासचिव दीपक शाह ने बताया हमारी सारे प्रखंडों और प्रभारियों की टीम लोकसभा में कैंप कर रहे हैं। और कार्यकर्ताओं के बीच में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार एनडीए का प्रत्याशी जो भी होगा निश्चित तौर पर जीत का सहेरा उन्हीं के सर पर बंधेगा। जिला उपाध्यक्ष सुबीर सरकार ने कहा कि हमारा संगठन एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े हैं। आज इसी क्रम में विधानसभा के प्रभारी को जिलाध्यक्ष के द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विगत दिनों में प्रदेश कार्यालय पटना में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के हाथों में बूथ कमेटी की सूची नगर कमेटी की सूची सौपा गया था उसी क्रम में सारे कार्यकर्ताओं को रविवार को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान, जिला प्रधान महासचिव दीपक शाह, जिला उपाध्यक्ष सुबीर सरकार, नगर उपाध्यक्ष राम बाबू शर्मा, सुनील पांडे, बवाल राव कुलकर्णी एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, यश कुमार जिला प्रधान महासचिव किसान प्रकोष्ठ, नगर उपाध्यक्ष अनूप स्वर्णकार, अनमोल स्वर्णकार जिला उपाध्यक्ष, डेविड गोस्वामी युवा जिलाध्यक्ष, बसंत पोद्दार, सुभजित गुप्ता, गौतम दास, अजय सिंह, अभ्यास कुमार पासवान और दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!