District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : दुर्गा पूजा-2025 के मद्देनज़र डीएम ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा-2025 के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग आयोजित की गई।

बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्य करने, अपने-अपने ड्यूटी स्थलों पर सतत भ्रमण और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी छोटी-बड़ी घटना की अनदेखी न हो, और समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य निर्देश व घोषणाएं:

  • चुनावी माहौल को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता, विशेषकर बॉर्डर क्षेत्रों में बरती जाए।
  • असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और सोशल मीडिया निगरानी के लिए साइबर सेल को सतर्क किया गया।
  • किसी भी राजनीतिक दल या संगठन को जुलूस की अनुमति नहीं होगी, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।
  • गांव व शहरी दोनों क्षेत्रों में सतत निगरानी, किसी भी घटना की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को देने का निर्देश।
  • लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रतिमा विसर्जन की विशेष व्यवस्था:

  • जिला व प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।
  • सिविल सर्जन को सभी प्रमुख विसर्जन स्थलों पर एम्बुलेंस, चिकित्सा दल व जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश।
  • जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 28 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक कार्यरत रहेगा। दूरभाष संख्या: 06456-225152

बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!