District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दिघलबैंक थानाक्षेत्र के तुलसिया में एक चमड़ा कारोबारी को अज्ञात बदमाशों ने सोए अवस्था मे मारी गोली, सिर के बीच में गोली लगने से  कारोबारी को हुई मौत।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, अब तक नहीं मिला पुलिस को कोई सुराग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तुलसिया पुराना बाजार स्थित मंगलवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने चमड़ा कारोबारी नसीम अख्तर उर्फ चुन्नू नामक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह चुन्नू को मृत पाया गया, तो यह खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई और इलाके में कारोबारियों में दहशत का माहौल है। हालांकि हत्या का समय ठीक से पता नहीं चल सका है, कि किस समय नसीम की हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया यह लगता है कि बदमाशों ने चुन्नू को उस समय गोली मारी, जब वह नींद में सोया हुआ था। सिर के बीच में गोली लगने के कारण बिस्तर और तकिया समेत फर्श पर खून फैल गया था। वहीं आस-पास किसी ने भी गोली चलने की आवाज सुनने की पुष्टि नहीं की है। आस-पड़ोस के लोगों की मानें तो चुन्नू अविवाहित था। वह लंबे समय से अलग ही रहता था। मंगलवार की रात को चुन्नू पास के होटल से ही खाना मंगवाकर खाया था। हालांकि, जिस कमरे में वह सोया था, उस कमरे की खिड़की और दरवाजा खुला था। हत्यारे द्वारा गोली खिड़की के बाहर से मारी गई या कमरे के भीतर से, इन सभी पहलुओं की जांच में पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि चुन्नू के आवास के नजदीक के घर में बीती रात एक शादी थी। इस कारण शोर-शराबे के बीच गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी होगी। वहीं देर रात आंधी-तूफान और जोरदार बारिश के कारण भी लोग घरों में दुबके पड़े थे। जिस कारण भी यह घटना का लोगो को भनक तक नहीं लगी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है। थानाध्यक्ष हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं। नजदीक की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। हत्यारे की खोज में पुलिस जुट गयी है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!