प्रमुख खबरें

जनता दरबार में एसडीओ ने सुनी 12 लोगों की समस्याएं।

सोनू कुमार/हिलसा (नालंदा):- अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ प्रवीण कुमार ने जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड से 12 फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एसडीओ ने आम जनों की समस्याओं को सुना और निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। हिलसा के रंधीर कुमार एवं अन्य नगरवासी के द्वारा बताया गया कि योगीपुर मोड़ से पी0एच0ई0डी0 कार्यालय, हिलसा तक पथ में अधिक चौड़ाई में नाला निर्माण कर सड़क की जमीन को अतिक्रमित किए जाने की शिकायत लेकर पहुचे जिसपर एसडीओ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। इस प्रकार रंधीर कुमार एवं अन्य नगरवासी हिलसा के द्वारा बताया गया कि हिलसा-हरवंशपुर पथ को पी0सी0सी0 भाग बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया है। एसडीओ के द्वारा कार्यपालक अभियांता, ग्रामीण कार्य विभाग को जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेशिेत किया गया। इसके अलावे जमीन से जुड़े और, परिवारिक मामले आए सभी मामलों को निदान हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देशित एसडीओ के द्वारा किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!