वर्ष 2015 में नीतीश कुमार की वजह से राजद को फायदा हुआ – अशोक चौधरी।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी एवं विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनावी आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ आने पर किन-किन राजनीतिक दलों को अब तक फायदा हुआ है, वर्ष 2015 से पहले राजद की स्थिति किसी से भी छिपी हुई नहीं है। श्री अशोक चौधरी ने कहा कि जमीन सर्वे संबंधित दुविधाओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। जमीन सर्वे का काम पूरा होने से जमीनी विवाद से जुड़े कानून-व्यवस्था की घटनाओं में भी काफ़ी कमी आएगी। पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के विषय में पूछे जाने पर श्री अशोक चौधरी ने कहा कि विदेशी धरती पर भारत की आंतरिक राजनीति की चर्चा करना कहीं से भी उचित नहीं है, इससे देश की छवि को नुकसान होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी सरजमीं पर हमेशा अपने देश के प्रति समग्रता और उन्नति का भाव प्रदर्शित करना चाहिए।