District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान में पति के खून से लिखी गई मोहब्बत की बेजोड़ दास्तां..

एमजीएम कर्मी की हत्या का किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन, पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर हथियार, चाकू, लोहे का फाईटर एवं उनके पास से 06 मोबाईल जप्त एवं 03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर में एमजीएम में कार्यरत पलंबर पप्पू पप्पू गुप्ता हत्या मामले में उसकी पत्नी और भाई के साथ एक शूटर को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एवं अन्य दो शूटरों की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया के गोपालपुर और किशनगंज पुलिस की छापेमारी शनिवार की देर रात तक जारी रही। गोपालपुर थाना के गोसाईंगांव निवासी पप्पू गुप्ता की पत्नी प्रीति गुप्ता और राजू गुप्ता ने नवगछिया, रंगरा और गोपालपुर के शूटरों को किशनगंज भेजकर एक लाख की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। ज्ञातव्य हो कि पिछले सप्ताह गोसाईंगांव निवासी पप्पू गुप्ता की अपराधियों ने किशनगंज में गोली मार कर हत्या कर दी थी। किशनगंज थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अनुसंधान में पत्नी के मोबाइल ने सारा राज खोल दिया। 25 जुलाई को वह मेडिकल कालेज से काम कर साइकिल से डेरा लौट रहा था कि अपराधियों ने गोली मारकर दी थी। पप्पू ने गोली लगने की जानकारी सबसे पहले पत्नी को दी थी। इससे पहले शूटरों ने प्रीति को फोन कर कहा था कि उसे मार दिया है। शेष रकम दे देना। प्रीति ने बताया कि अभी फोन आया था तो शूटरों ने जाकर तड़प रहे पप्पू का गला रेत दिया। इधर, प्रीति ने पड़ोसी के साथ मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक पप्पू गुप्ता और प्रीति के मोबाइल जांच के लिए जब्त कर लिये थे। उसकी पत्नी और उसके मोबाइल काल की जांच की तो पत्नी की शूटर से बातचीत सामने आ गई। किशनगंज पुलिस ने देवर-भाभी के साथ शूटर सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रतिभा देवी ने देवर के साथ षड्यंत्र रचकर भाड़े के शूटर से पप्पू गुप्ता की हत्या करवाई। इन दोनों के विरुद्ध पुलिस के पास प्रमाण हैं। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 26 जुलाई की देर संध्या सूचना मिली की एमजीएम रोड में स्थित डॉक्टर डी० कुमार वाली गली में एमजीएम अस्पताल में कार्यरत पलम्बर मिस्त्री पप्पू गुप्ता को अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया गया हैं। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल करने लगी उसी बीच एमजीएम में ईलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा पप्पू गुप्ता को मृत घोषित किया गया। मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी के फर्दब्यान के आधार पर किशनगंज थाना कांड संख्या-322/22, दिनांक 27.07.2022 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। एसपी ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, प्रभारी मद्यनिषेध संजय कुमार, कुणाल कुमार, सुमेश कुमार, राहुल कुमार, रूपाली कुमारी, मनीष कुमार तकनिकी शाखा, प्रमोद कुमार बीबीगंज थाना, एएसआई संजय कुमार यादव शामिल थे। गठित एसआईटी द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान की गई तथा उनकी गिरफ्तारी नवगछिया जिला के विभिन्न थाना के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ के क्रम में 01 देशी कट्टा, 01 चाकू 01 लोहे का फाईटर तथा उनके पास से 06 मोबाईल जप्त किया गया। अनुसंधान के क्रम में सर्वप्रथम मृतक के छोटे भाई राजु कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपनी भाभी प्रीति कुमारी से पिछले तीन-चार वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था की स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि इनकी बातचीत अपनी भाभी के साथ निरंतर मोबाईल के माध्यम से होती रहती थी तथा ये अकसर अपनी भाभी से मिलने के लिए किशनगंज आते जाते रहते थे, जिसकी जानकारी मृतक को होने के पश्चात् वह विरोध करने लगें। प्रीति कुमारी एमजीएम अस्पताल में बीएससी नर्सिंग की तीसरे साल की छात्रा थी। इनकी भाभी कई बार भागकर शादी करने की योजना बनाये परंतु सफल नहीं होने पर इन दोनों ने षड्यंत्र कर नवगछिया के अपराधियों को एक लाख रूपये में तय कर पप्पू को रास्ते से हटाने की योजना बनायें, जिसमें अग्रिम के तौरपर 20000/- रूपये दिया गया। बाकि रूपये काम होने के पश्चात् देने की बात थी। बनायी योजना के अनुसार राजु गुप्ता ने एक भाड़े का स्कॉर्पियो नवगछिया से किया उक्त वाहन में चालक को छोड़कर पाँच अपराधी, जिसमें राजु गुप्ता, सुरज कुमार पासवान के अतिरिक्त अन्य तीन अपराधी सवार थें। ये सभी लोग नवगछिया से करीब 3-4 बजे चलकर संध्या करीब 8-9 बजे के बीच कॉलटेक्स चौक किशनगंज पहुँचकर राजु गुप्ता ने अपनी भाभी प्रीति से पप्पू गुप्ता के अस्पताल से आने का समय पहने हुए कपड़े की पूर्ण जानकारी लेकर अपराधियों को दिया। अपराधकर्मी डॉ० डी० कुमार वाली गली में पूर्व से ही बताये हुए समय एवं स्थान पर घात लगाकर इन्तजार करने लगें रात्रि करीब 10:30 बजे के बीच पप्पू गुप्ता अस्पताल से अपनी ड्यूटी समाप्त कर जैसे ही डॉ० डी० कुमार वाली गली में पहुँचे वैसे ही पूर्व से घात लगाये अपराधकर्मियों ने उन्हें गोली एवं चाकू मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में ही पप्पू ने अपनी पत्नी को मोबाईल के माध्यम से गोली लगने की सूचना देते हुए अपने घर के तरफ भागे। जख्मी होने के बावजूद उन्हें भागते देख अपराधकर्मियों ने पिछाकर पुनः उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गये। स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को एमजीएम अस्पताल ईलाज हेतु लाया गया, जहाँ ईलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button