अररिया जिला के पलासी प्रखंड में मंगलवार के अहले सुबह अंनत पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर वापस लौट रहे एक कार के अनियंत्रित होकर डाला मोड़ के समीप पाने से भरे गढ्ढे में गिर जाने से उसमे सवार पांच व्यक्ति की मौत हो गयी।

अब्दुल कय्यूम:मृतकों में चौरी निवासी धनंजय कुमार, कुर्साकांटा निवासी नवीन कुमार, भीखा पंचायत के सुनील कुमार, कलानंद मंडल व पकड़ी के सुनील कुमार करदार शामिल हैं। घटना की सूचना पर पलासी थाना के थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार घटना स्थल पर पांचों शवो को गढ्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना की सूचना पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर,एसडीपीओ पुष्पकर कुमार, अररिया भाजपा एमपी प्रदीप कुमार सिंह,पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रंजीत यादव ने सदर अस्पताल पहुच कर घटना की जानकारी ली। डीएम प्रशांत कुमार सी एच ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता की बात कही।इस क्रम में भाजपा युवा नेता रंजीत यादव ने मृतक के परिजनों के लिए चार चार लाख अनुदान राशि देने की मांग की। घटना की खबर पाते ही दर्शकों की भीड़ घटना स्थल उमड़ पड़ी। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।