किशनगंज : रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर किशनगंज के युवक से 4 लाख 87 हजार रुपये की ठगी।

पटना में तैनात महिला कांस्टेबल के पति व एक होमगार्ड जवान पर लगा आरोप।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोलकाता रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर किशनगंज के गाछपाड़ा के युवक रोहित कुमार से 4 लाख 87 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले में पीड़ित रोहित कुमार के बयान पर सदर थाने में आरोपी गाछपाड़ा निवासी संजय रजक व ढेकसारा निवासी शिवचरण सिंह सहित एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।आरोपी संजय की पत्नी पटना में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। केस के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक राहुल कुमार बनाये गए है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2019 में पुलिस लाइन के पास एक चाय की दुकान में इनसे बातचीत हुई थी। उस समय संजय के द्वारा रेलवे में नौकरी दिलवाने के लिए कुछ कागजात दिखाया गया। उस समय नौकरी दिलवाने की बात कह पहले 4 लाख 57 हजार रुपये ले लिया। कुछ दिनों बाद 30 हजार रुपये और ले लियें। इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड का कागज पीड़ित रोहित के पास आया। कुछ दिनों बाद रोहित को फिजिकल टेस्ट के नाम पर कोलकता ले जाया गया। जहां रेलवे बोर्ड में फिजिकल टेस्ट न लेकर अन्य किसी स्थान पर फिजिकल टेस्ट लिया गया।इससे पीड़ित रोहित को ठगे जाने की आशंका होने लगी।अब रुपये की मांग करने पर आरोपी के द्वारा टालमटोल किया जाता है। शुक्रवार को सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ कर दिया गया है।