Uncategorized

नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक में पत्रकार की बाइक चोरी का पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुद्दा गरमाया।

नारायणी प्रेस क्लब की मासिक बैठक भैरोगंज मवेसी अस्पताल में की गई पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद का चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी मनोहर मनोज वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा की पत्रकारों की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ने के लिए हम हमेशा तैयार हैं, अगर पत्रकारों के साथ कोई भी अशुभ होता है तो उसके खिलाफ सबसे पहले मैं आंदोलन करूंगा. आजकल देखा जाए तो पत्रकार साथियों में एकता नहीं है हमें लोग में से कोई कहता है कि वह यूट्यूब वाला है वह पोर्टल वाला है और हम बड़े बैनर वाले हैं जिसको लेकर प्रशासन के बीच बने रहने के लिए पत्रकारिता नहीं चाटुकारिता करते हैं आए दिन सुनने में आता है आज यह पत्रकार के साथ ऐसा हुआ कल वहां के पत्रकार के साथ ऐसा हुआ आखिर किंग हम आपनी बचाव का जिम्मेदारी स्वयं है पत्रकार किसी भी न्यूज़ कवर करने से पहले अपनी सुरक्षा का भी ध्यान में रख सही व सटीक खबर भेजें ।वही जेपी सेनानी रामेश्वर गुप्ता ने कहां की पत्रकारों के दरवाजे से बाइक चोरी होती है और पुलिस घटनास्थल पर 4 दिन के बाद पहुचती है. इसको लेकर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 2 दिनों के अंदर अगर बाइक बगहा थाना के पुलिस बरामद नहीं करती है. तो इसको लेकर आंदोलन करेंगे. क्योंकि चंपारण की धरती बापू की धरती है जहां से बापू ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था. बिन तनख्वाह पत्रकार बना किसी घटना को लेकर जब कोई नहीं सुनता है तो पत्रकार बुलाओ लेकिन उन्हें बदले में क्या मिलता है इसलिए मैं संगठन से मांग करता हूं कि सरकार से कुछ भी सहायता राशि गैर सरकारी हॉस्पिटल स्कूल टोल टैक्स इत्यादि जगहों पर माफ हो वरना हमारा क्या है। वही ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमानूल हक कहा कि पत्रकारों की हक हकूक की लड़ाई हर संभव लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. इसके लिए अभियान चलाकर आंदोलन किया जाएगा. अगर हम लोग एक साथ हैं तो चट्टानी एकता बनकर दिखाएं हमारी एकता में वह दम है कि हम सभी चट्टान बन कर दिखा सकते हैं चाहे उस पर कितना भी हो थोड़ा क्यों ना बजे पत्रकार को खबर लिखने से कोई नहीं रोक सकता। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ माना जाता है वह हमेशा देश को मजबूत करने व स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना की आवाज को अपनी लेखनी से उजागर करता है पत्रकार अरविंद नाथ तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि पत्रकार की कलम को कुंध नहीं किया जा सकता है हमें अभिव्यक्ति की आजादी है जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि एवं जहां ना पहुंचे सरकार वहां पहुंचे पत्रकार जिसको पीत पत्रकारिता से परहेज करना चाहिए पत्रकारिता समाज का दर्पण होता है पत्रकार सरकार प्रशासन एवं जनता का आवाज होता है अध्यक्ष सुसील मिश्रा ने कहा कि 19 जुलाई 22 को पत्रकार नरेंद्र पांडेय के दरवाजे से बाइक चोरी हो गई थी. पुलिस द्वारा प्राथमिकी तो समय से कर ली गई. लेकिन घटना के 4 दिन बाद जांच करने पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है .इस मौके पर नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी , संरक्षक अरविंद नाथ तिवारी, सचिव इसराफील अंसारी कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार पत्रकार चंद्रभान दुबे ,निर्भय कुमार ,जेपी श्रीवास्तव , राजेश यादव, दरवेश खान, अजय कुमार चंदेल, पिंटू कुमार,शम्भू गुप्ता ,मकसुदन , नरेंद्र पांडेय, राजेश बैठा, ओम प्रकाश वर्मा, बादल श्रीवास्तव, जहरुद्दीन अली शर्फुद्दीन अली आदि शामिल रहें।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!