राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के आच्छादित पात्र परिवारों को माह मई 2021 में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज (2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल) तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का माह मई एवं जून 2021 में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न (3 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम गेहूं) मुफ्त में दिया जाना है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-जिलांतर्गत खाद्यान्न का ससमय उठाव एवं वितरण का कार्य सफल एवं सुचारु रूप से संपादित कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता आपूर्ति, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी के साथ बैठक की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि खाद्यान्न वितरण में पटना जिला का राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त है । जिले में कुल 874737 राशन कार्ड धारी हैं जिसमें से 386911 लाभुकों के बीच दोनों योजनाओं में मई माह के खाद्यान्न का वितरण हो चुका है। अर्थात राशन कार्ड धारियों के41.88% लाभुकों को खाद्यान्न का वितरण हो चुका है। जिलाधिकारी ने डोर स्टेप डिलीवरी के कार्य में तेजी लाने तथा 25 मई तक खाद्यान्न का उठाव कर लेने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया है । साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दोनों योजनाओं के खाद्यान्न का वितरण शत प्रतिशत लाभुकों के बीच 30 मई तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है। जिले में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की संख्या 2598 है। जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही एवं तत्परता के साथ संवेदनशील होकर जनहित में ससमय खाद्यान्न का वितरण शत प्रतिशत लाभुकों के बीच सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है।