ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिले के किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं आधुनिक तथा वैज्ञानिक कृषि पर बलमखाना उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर डीएम ने दिए निर्देश।.

सुरेश कुमार गुप्ता –नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कोलेब्रेशन लेबोरेटरी की स्थापना को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को दिए निर्देश

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी द्वारा डीजल अनुदान और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने नाबार्ड के जिला प्रबंधक से जिले में किसान उत्पादक संगठन की जानकारी भी ली।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले में नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कोलेब्रेशन लेबोरेटरी की स्थापना को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला मखाना उत्पादन का केंद्र है और इसके अंतर्गत मखाना उत्पादकों को और भी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि इस लैब की स्थापना से जिले में मखाना उत्पादन का टेस्ट किया जा सकेगा, जिससे इसकी गुणवत्ता की परख जिले में ही संभव हो सकेगी। इससे मखाना की बिक्री में भी वृद्धि होगी।

उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विनोद कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी, विनय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!