अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

बाल श्रम की कुप्रथा से मुक्ति के लिए उपायुक्त ने किया टास्क फोर्स का गठन

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर  – उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के द्वारा जिले में बाल श्रम की कुप्रथा से मुक्त कराने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स के सदस्यों को जिला अंतर्गत होटलों, ढाबों, ईट भट्ठे, मोटर गैराजों आदि में छापामारी करने और वहां कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराने हेतु निर्देश दिया है। उसी के मद्देनजर आज श्रम अधीक्षक एतवारी महतो के नेतृत्व में धावा दाल द्वारा शहर के विभिन्न होटलों, ढाबों, ईट भट्ठे, मोटर गैराजों आदि में बाल श्रमिक मुक्त अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया गया।
एक मोटर गैराज में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया तथा मोटर गैराज के मालिक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम (प्रतिषेध एवं विनियमन) 1986 के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
श्रम अधीक्षक ने बताया कि उपायुक्त द्वारा टास्क फोर्स के सदस्यों को जिले के विभिन्न होटलों, ढाबों, ईट भट्ठे, मोटर गैराजों आदि में छापामारी करने और वहां कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि डीसी ने टास्क फोर्स सदस्यों को सभी संभावित स्थानों पर लगातार छापामारी करने का भी निर्देश दिया है। जहां बाल श्रमिकों से काम कराने की संभावना है ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां औचक छापामारी कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराना है। छापामारी दल में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, चाइल्डलाइन की सदस्य विनीता कुमारी सहित सभी श्रम अधीक्षक के कर्मचारी इस अभियान में शामल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!