अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बंधन बैंक कर्मी से लूट की घटना में महज दो घंटे के अंदर लूटी गई सामानों के साथ तीन अपराधकर्मी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों का नाम बताया गया है। बरामद उक्त सामानों को विधिवत् जप्त करने हुए पकड़ाये तीनों अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

किशनगंज, 22 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बीते बुधवार को सौरब कुमार पिता-संतोष कुमार यादव सा०-चंचलपुर वार्ड नं०-01, थाना- कुर्साकाँटा, जिला-अररिया हाल मुकाम ग्रा०-बरबटा पुरानी हाट, थाना- कोचाधामन, जिला-किशनगंज (वर्तमान बरबट्टा स्थित बंधन बैंक में फिल्ड पदाधिकारी) के द्वारा अपने मोबाईल फोन से कोचाधामन थाना के पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिया गया कि समय एक बजे ये अंधासुर गाँव से अपने बैंक कार्यालय बरबटा जा रहे थे। उसी क्रम में जैथल स्थित ईटा भट्टा के समीप दो मोटरसाईकिल सवार 06 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर इनसे पैसा वाला बैग की माँग करने लगे, वादी द्वारा इंकार करने पर इन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा 6000 रूपये, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल छीन लिया गया। उक्त सूचना पर गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी राकेश प्रसाद एवं एएसआई प्रमोद कुमार दल बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे तथा वादी के फर्द ब्यान के आधार पर कोचाधामन थाना कांड सं०-149/23 दि०-21.06.23 धारा-395/397 भा०द०वि० के अन्तर्गत 06 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज किया गया। तत्पश्चात् वादी के बतायेनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया और ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल से मात्र एक कि०मी० की दूरी पर तीन अपराधकर्मियों को एक लोडेड देशी कट्टा, तीन कारतुस के साथ लुटी गई मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं०-BR-38AA 3146, लुटे गये पैसे वाला बैग, लूट में प्रयोग किये जाने वाले एक लाल रंगा का अपाची मोटरसाईकिल जिसका नम्बर BR-37 AC-9927 दो मोबाईल के साथ घटना के महज दो घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये तीनों अभियुक्त से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना-अपना नाम क्रमशः- सईद आलम उर्फ तुफानी पिता-मो० आजम सा०-सुकरना थाना-रौटा, जिला पूर्णियाँ करन कुमार सिंह पिता-निर्मल कु० सिंह उर्फ मुन्ना सा०- दोघरिया एवं विवेक कुमार हरिजन पिता- सज्जन लाल हरिजन सा०- पचहड़ा टोला दोघरिया दोनों थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज बताया। साथ ही सभी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों का नाम बताया गया है। बरामद उक्त सामानों को विधिवत् जप्त करने हुए पकड़ाये तीनों अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अन्य तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। पुलिस टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, अपर थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद, एएसआई प्रमोद कुमार, बृज किशोर पाल, मोहन कुमार, राहुल कुमार यादव एवं अमोद कुमार यादव शामिल थे।

Related Articles

Back to top button