आयुक्त पटना प्रमंडल से निर्वाचित पदाधिकारी-100 पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2020 की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 10 2020 को की गई।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद आयुक्त ने स्वच्छ निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त निर्वाचन हेतु सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जिला पदाधिकारी पटना नालंदा एवं नवादा तथा बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2020 से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया निर्देश। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी जिला पदाधिकारी अपने अपने जिले में निर्वाचन से संबंधित तैयारियों को अपने स्तर से समीक्षा कर उसका अनुसरण करें पटना नालंदा एवं नवादा जिला के सभी अधिसूचित सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन में जिला पदाधिकारी से समन्वय कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। आयुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचन हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण में अधिसूचित सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण कर जिला पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन समर्पित करें जिला पदाधिकारी इसका अनुश्रवण करें। सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित प्रतिनियुक्ति आदेश की प्रति निर्गत करें आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी सेनिटाइजर मास्क एवं ग्लव्स का प्रयोग अनिवार्य होगा कार्यक्रम सभा के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए समक्ष प्राधिकार के पूर्ण पूर्णअनुमति प्राप्त किए बिना किसी प्रकार के कार्यक्रम सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी मतदान सामग्री के पैकेट की गुणवत्ता एवं उसमें रखे गए मतदान सामग्री का मिलान कर ले कोषांग के प्रभारी स्वयं अपनी निगरानी में इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी जिला पदाधिकारी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी अपने अपने जिले में बनाए गए मतदान केंद्र का नाम तथा मतदान केंद्र संख्या की सूची का मिलान कर ले अधिसूचित सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के बीच मतदान केंद्रों का बंटवारा करते हुए मतदान केंद्रों का परीक्षण कर प्रतिनियुक्ति आदेश निर्गत करें उप विकास आयुक्त पटना को निर्देश दिया गया कि फुलवारी शरीफ प्रखंड कार्यालय का स्थल निरीक्षण कर वहां मतदान केंद्र की व्यवस्था की जानकारी लेंगे निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश के अनुरूप व्यवस्था की जाए। सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतपत्रों को रखने तथा मतपत्रों का बीखंडीकरण हेतु स्थल चिन्हित कर ले। उक्त चिन्हित स्थल पर पदाधिकारियों को मतदान कर्मियों के बैठने की अनुचित व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सीसीटीवी की भी व्यवस्था कर ली जाए। आयुक्त ने निर्देश दिया कि मतदा महत्व मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम जानने तथा मतदाता पर्ची के संबंध में निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन की मांग की जाए। मतदाताओं को मतदान हेतु आवश्यक वैकल्पिक दस्तावेज के संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा निर्गत निर्देशक के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए। सभी संबंधित जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बैलेट बॉक्स जमा करने से संबंधित काउंटर का पदाधिकारियों कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित आदेश दिनांक 13/ 10/2020 तक निर्गत करें। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना प्रमंडल पटना इसका अनुश्रवण कर प्रतिवेदन करेंगे। सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला में प्राप्त वॉयलेट बॉक्स की जांच कर यह सुनिश्चित भोले की वॉलेट बॉक्स पर अंकित नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे। निर्देश दिया गया कि यदि किसी उम्मीदवार द्वारा मतदाता सूची की मांग की जाती है तो निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप सुविधा अनुसार मतदाता सूची उपलब्ध कराया जाएगा। आदेश दिया गया था स्वच्छ शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव हेतु मतदान केंद्र एवं अन्य चिन्हित स्थलों पर पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की सत समय प्रतिनियुक्ति कर दी जाए।।