प्रमुख खबरें

पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना के द्वारा लगातार यातायात पोस्ट के औचक निरीक्षण के क्रम में संबंधित पुलिस उपाधीक्षक एवं ओपी प्रभारी के साथ भ्रमण किया जाता है।

त्रिलोकी नाथ त्रिलोकी/नांक 25 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा बोरिंग रोड चौराहा, IT गोलंबर, बोरिंग कैनाल रोड, राजपुर पुल, सर्कुलर गोलंबर, राजेंद्र चौक, चिड़ियाखाना गेट नंबर 2, चितकोहरा गोलंबर, एयरपोर्ट गेट, पुनाइचक, आदि पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया।

– ⁠कुछ पोस्ट पर पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिनपर करवाई की गई है।

– ⁠पिछले एक सप्ताह में अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने एवं लापरवाही बरतने के आरोप में 1 पदाधिकारी (ASI) को निलंबित किया गया, 3 पदाधिकारी एवं 7 पुलिसकर्मियों का वेतन धारित करते हुए “No work No Pay” के आधार पर एक दिन के वेतन की कटौती की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!