District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP के निर्देश पर शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान में कोचाधामन थानाध्यक्ष, के नेतृत्व में मस्तान चौक से 129 लीटर विदेशी शराब बरामद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, SP डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, के नेतृत्व में ASI वीर प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं सशस्त्र बल के सि०/205 कुमार अमित, सि०/219 जगत राम, सि०/450 प्रिन्स कुमार के साथ मस्तान चौक स्थित पक्की सड़क पर किशनगंज की ओर से आ रही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के क्रम में एक जिप्सी वाहन आ रही थी, जिसे रोकने का इशारा किया गया तो जिप्सी वाहन चालक के द्वारा तेजी से वाहन को भगाने लगा। तत्क्षण पुलिस के द्वारा भाग रहे जिप्सी वाहन का पीछा किया गया तो ग्राम कुट्टी अरदान में जिप्सी वाहन को छोड़कर वाहन चालक मकई खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। तत्पश्चात मारूती जिप्सी रजिस्ट्रेशन नम्बर-BR1AG-4321 का तलाशी लिया गया तो मारूती जिप्सी के सीट के नीचे से कुल 129 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। तत्पश्चात मारूती जिप्सी एवं शराब को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया। SP डॉ इनामुल हक मेंगनु ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भागे हुए व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं०-105/22, दिनांक-23.04.2022, धारा-30(a)/32/41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!