अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मनरेगा योजना में अनियमितता मामले में पीआरएस और तकनीकी सहायक को बचाने के लिए सिर्फ मुखिया पर किया प्राथमिकी दर्ज।

मनरेगा योजना में अनियमितता मामले में पीआरएस और तकनीकी सहायक को बचाने के लिए सिर्फ मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जबकि डीडीसी मनन राम के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ठाकुरगंज को पत्र जारी कर डोमरिया पंचायत के मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक और पंचायत तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

मनरेगा योजना में तालाब निर्माण यांत्रिक माध्यम से करने के मामले में पंचायत रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक का भी संलिप्ता नजर आ रही है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज प्रखंड के पौवाखाली थाना क्षेत्र में मनरेगा योजना में अनियमितता मामले में पीआरएस और तकनीकी सहायक को बचाने के लिए सिर्फ मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जबकि डीडीसी मनन राम के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ठाकुरगंज को पत्र जारी कर डोमरिया पंचायत के मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक और पंचायत तकनीकी सहायक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ठाकुरगंज, सुशील कुमार सिंह ने पौवाखाली थाना में आवेदन देकर सिर्फ मुखिया मो. मुजाहिद आलम पर तालाब निर्माण कार्य में मजदूरों से कार्य लिए बिना तालाब का निर्माण यांत्रिक माध्यम से करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया। जबकि मुखिया का काम योजना का स्वीकृति देना होता है और योजना के निर्माण कार्य का निगरानी पंचायत रोजगार सेवक करते है, तकनीकी जांच पंचायत तकनीकी सहायक करते है और राशि निकासी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है। सवाल यह उठता है कि जब तालाब का निर्माण यांत्रिक माध्यम से किया जा रहा था तो पंचायत रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक कहा थे ? इससे साफ जाहिर होता है कि पंचायत रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक के संलिप्ता से ही यांत्रिक माध्यम से निर्माण कार्य किया गया होगा। यदि इस मामले का जांच सही से किया जाए तो मामले का सच्चाई सामने आ जाएगा। वही कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ठाकुरगंज के सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आदेशानुसार संबंधित एजेंसी (ग्राम पंचायत) पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। बाकि पर आरोप गठित कर जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है। आपको बताते चले कि मनरेगा योजना में तलाब खुदाई में पूरे जिले में धांधली है। जो जांच का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!